हुआमी ने लॉन्च की 13999 रुपए कीमत की अमेजफिट स्ट्रैटॉस 3 स्मार्टवॉच, 80 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है

वियरेबल ब्रांड हुआमी ने सोमवार को भारत में 13,999 रुपए कीमत की अमेजफिट स्ट्रैटॉस 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया। इसकी खासयित यह है वॉच डुअल चिपसेट और डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे 5 ATM वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है यानी यह 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट समेत फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 80 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है "स्ट्रैटोस 3 एक स्पोर्ट ओरिएंटेड कॉम्पैक्ट स्मार्टवॉच है, जिसे एथलीटों और हाई-एंड्योरेंस स्पोर्ट्स वर्कआउट के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टवॉच एडवांस्ड फंक्शैनिलिटी के साथ आती है। स्ट्रैटोस 3 में 80 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है जिसमें रनिंग, स्विमिंग समेत अधिक प्रोफेशनल और एंड्योरेंस स्पोर्ट्स जैसे ट्रेल रनिंग, क्लाइम्बिंग, हाइकिंग या ट्रायथलॉन शामिल हैं। इसमें जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग समेत स्किल इम्प्रूवमेंट और चोट की रोकथाम के लिए प्रोफेशनल-लेवल स्पोर्ट्स एनालिसिस 'फर्स्ट बीट' शामिल हैं। यह 35-70 घंटे लगातार जीपीएस ट्रैकर, ट्रांसफ़्लेक्टिव एमआईपी डिस्प्ले विद 1.34-इंच (320x320 पिक्सल) फुल-राउंड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। डिवाइस में अल्ट्रा-एंड्योरेंस मोड, VO2Max, एक्सरसाइज इफेक्ट (TE), एक्सरसाइज लोड (TD), और रिकवरी टाइम डेटा जैसे बिल्ट-इन एक्टिविटी प्रोफाइल से लैस है। स्ट्रैटोस 3 ब्लूटूथ के जरिए अमेजफिट ऐप से कनेक्ट हो सकता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा भी मिलती है। इसमें चार फिजिकल बटन दी गई है, जो पसीने और पानी भी बेअसर है। इसका बायोट्रैकर ऑप्टिकल सेंसर सटीकता के साथ हार्ट रेट ट्रैक, हार्ट रेट वार्निंग और हार्ट रेट इंटरवल वैल्यू प्रदान करता है। वॉच में इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसमें 400 गाने स्टोर किए जा सकते हैं। ब्लूटूथ हेडसेट से कनेक्ट कर वर्क आउट के दौरान म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट समेत फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा

हुआमी ने लॉन्च की 13999 रुपए कीमत की अमेजफिट स्ट्रैटॉस 3 स्मार्टवॉच, 80 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है
वियरेबल ब्रांड हुआमी ने सोमवार को भारत में 13,999 रुपए कीमत की अमेजफिट स्ट्रैटॉस 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया। इसकी खासयित यह है वॉच डुअल चिपसेट और डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे 5 ATM वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है यानी यह 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट समेत फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 80 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है "स्ट्रैटोस 3 एक स्पोर्ट ओरिएंटेड कॉम्पैक्ट स्मार्टवॉच है, जिसे एथलीटों और हाई-एंड्योरेंस स्पोर्ट्स वर्कआउट के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टवॉच एडवांस्ड फंक्शैनिलिटी के साथ आती है। स्ट्रैटोस 3 में 80 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है जिसमें रनिंग, स्विमिंग समेत अधिक प्रोफेशनल और एंड्योरेंस स्पोर्ट्स जैसे ट्रेल रनिंग, क्लाइम्बिंग, हाइकिंग या ट्रायथलॉन शामिल हैं। इसमें जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग समेत स्किल इम्प्रूवमेंट और चोट की रोकथाम के लिए प्रोफेशनल-लेवल स्पोर्ट्स एनालिसिस 'फर्स्ट बीट' शामिल हैं। यह 35-70 घंटे लगातार जीपीएस ट्रैकर, ट्रांसफ़्लेक्टिव एमआईपी डिस्प्ले विद 1.34-इंच (320x320 पिक्सल) फुल-राउंड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। डिवाइस में अल्ट्रा-एंड्योरेंस मोड, VO2Max, एक्सरसाइज इफेक्ट (TE), एक्सरसाइज लोड (TD), और रिकवरी टाइम डेटा जैसे बिल्ट-इन एक्टिविटी प्रोफाइल से लैस है। स्ट्रैटोस 3 ब्लूटूथ के जरिए अमेजफिट ऐप से कनेक्ट हो सकता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा भी मिलती है। इसमें चार फिजिकल बटन दी गई है, जो पसीने और पानी भी बेअसर है। इसका बायोट्रैकर ऑप्टिकल सेंसर सटीकता के साथ हार्ट रेट ट्रैक, हार्ट रेट वार्निंग और हार्ट रेट इंटरवल वैल्यू प्रदान करता है। वॉच में इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसमें 400 गाने स्टोर किए जा सकते हैं। ब्लूटूथ हेडसेट से कनेक्ट कर वर्क आउट के दौरान म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट समेत फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा