5 हजार से कम कीमत के हैं ये 7 कार एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक हो जाते हैं ऑन-ऑफ; बदबू-डस्ट-बैक्टीरिया खत्म कर शुद्ध हवा देते हैं

घर और ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले एयर प्यूरीफायर की काफी बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध है लेकिन इनका साइज काफी बड़ा होता है, इन्हें हर जगह अपने साथ कैरी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर अधिकतर समय कार ड्राइव करने में बीतता है और थोड़े से भी पॉल्यूशन में सांस लेने में परेशानी होती है या कार के केबिन की बदबू बहुत ज्यादा परेशान कर देती है, तो हमने 10 ऐसे पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आसानी से कार में इस्तेमाल किया जा सकता है और इनकी 5 हजार से भी कम है... 1. Nebelr कार प्यूरीफायर आयनाइजर कीमत: 4999 रुपए इसे राउंड शेप में डिजाइन किया गया है ताकि यह 360 डिग्री एरिया में हवा का प्यूरीफाई करें। इसे सेडान, एसयूवी और एमपीवी में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार के कप होल्डर में फिट हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह नेगेटिव ऑक्सीजन ऑयन छोड़ता है साथ ही यह कार के केबिन में मौजूद 99.9% बैक्टीरिया, वायरस, बदबू और कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता रखता है। यह हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स और स्मोक को अब्जॉर्ब कर हवा को स्वच्छ मुहैया करता है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो एलर्जी, कफ या अस्थमा से पीड़ित हैं। यह कार स्टार्ट करते है खुद स्टार्ट हो जाता है। 2. शार्प IG-DC2E-B प्लाज्मा क्लस्टर कीमत: 4890 रुपए इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह कप और बोतल होल्डर में आसानी से फिट हो जाए। यह नेचुलर प्लाज्मा क्लस्टर एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह केबिन की हवा के साथ डैशबोर्ड, सीट्स, रूफ की सतह कोम भी साफ करता है। कार कंपनी का दावा है कि यह हवा में मौजूद एलर्जेन्स, वायरस, माइक्रोब्स और बदबू को हटाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसमें 8 साल तक या 19 हजार घंटे की कोई रिप्लेसमेंट खर्च नहीं है। 3. केंट मैजिक कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 4828 रुपए (टाटा क्लिक) केंट का यह एयर प्यूरीफायर स्क्वायर शेप में डिजाइन किया गया है, ताकि इसे कार के डैशबोर्ड पर रखा जा सके। इसमें भी डस्ट पार्टिकल्स, टॉक्सिक गैसेस हटाने के लिए हेपा फिल्टर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बदबू खत्म करने के लिए इसमें कार्बन एक्टिवेटेड फिल्टर मिल जाता है। 4. GoDryft कार्बन C4 कीमत: 4554 रुपए यह एयर प्यूरीफायर में अट्रैक्टिव और यूनिक डिजाइन से लैस है। इसमें LCD डिस्प्ले है, जिसपर विंड स्पीड गियर, ह्यूमिडिटी, टेंपरेचर और वर्किंग स्टेट की जानकारी मिल जाती है। यह 4 स्पीड विंड्स और 4 मोड मिल जाते हैं। इसमें TVOC सेंसर्स लगे हैं, जिनकी बदौलत एयर क्वालिटी का पता लगाता है और ऑटोमैटिकली प्यूरिफाइंग गियर शिफ्ट करता है। इसमें चार लेयर फिल्टर मिल जाती है, जो हवा में मौजूद PM2.5 डस्ट पार्टिकल्स, अमोनिया, बेनजिन, धूल, बैक्टीरिया समेत कई हानिकारक तत्वों को खत्म करते हैं और हवा को स्वच्छ बनाते हैं। रोजाना 2 से 3 घंटे इस्तेमाल करने पर फिल्टर्स 5 से 6 महीने तक चलते हैं। 5. ANSIO कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 3999 रुपए इसे कार के डैशबोर्ड पर आसानी से रखा जा सकता है। यह थोड़ा सा बड़ा है और वो इसलिए क्योंकि इसमें 6 तरह के फिल्टर्स लगे हैं, जिसमें प्री-फिल्टर, हेपा फिल्टर, एक्टिवेट कार्बन, TiO2 फोटोकैटेलिस्ट, यूवी लैंप मिल जाते हैं। इसमें आयनाइजर भी है, जो हवा में नेगेटिव ऑक्सीजन ऑयन्स छोड़ता है, जो हवा में डस्ट पार्टिकल्स, पॉलेन, सिगरेट स्मोक, कार के धूऐ को खत्म कर हवा सांस लेने लायक बनाता है। इसमें तीन तरह के स्पीड मोड मिलते हैं। इससे फोन भी चार्ज किया जा सकता है। 6. एयरस्पा कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 3400 रुपए यह सिर्फ 250 ग्राम वजनी है। इसमें भी हेपा फिल्टर मिलता है। अपना राउंड शेप की बदौलत यह 360 डिग्री एरिया में हवा का स्वच्छ बनाता है। यह काम करते वक्त बेहद कम आवाज करता है ताकि यूजर्स डिस्टर्ब न हो। यह भी हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स को अब्जॉर्ब कर लेता है। इसमें हर तरह की कार में इस्तेमाल किया जा सकता है। 7. नूवोमेड कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 2750 रुपए इसे कार के डैशबोर्ड पर रखा जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन हाई ग्रेड रिमूवेबल हेपा फिल्टर्स और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि हेपा फिल्टर्स हवा में मौजूद 99 फीसदी अशुद्धियां जैसे डस्ट, पॉलन, स्मोक, बदबू हटाने में सक्षम है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें एलर्जी और अस्थमा जैसे समस्या है। नोट- सभी कीमतें ई-कॉमर्स साइट के अनुसार है, ऑफिशियल वेबसाइट पर यह अलग हो सकती हैं ये भी पढ़ सकते हैं 2500 रुपए से कम के हैं ये 10 UV स्टेरिलाइज़र; गैजेट्स और कपड़ों पर मौजूद 99.9% बैक्टीरिया चंद सेकंड में खत्म कर देते हैं 3 हजार से कम कीमत के इन 10 इयरबड्स में मिलेगा 30 घंटे तक का प्लेबैक और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 2 घंटे में हो जाते हैं फुल चार्ज पूल पार्टी हो या घर का फंक्शन DJ के कमी महसूस नहीं होने देंगे ये 10 पोर्टेबल स्पीकर्स, कीमत 5 हजार से भी कम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कार में लगा हेपा फिल्टर, हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स और स्मोक को अब्जॉर्ब कर हवा को स्वच्छ मुहैया करता है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो एलर्जी, कफ या अस्थमा से पीड़ित हैं

5 हजार से कम कीमत के हैं ये 7 कार एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक हो जाते हैं ऑन-ऑफ; बदबू-डस्ट-बैक्टीरिया खत्म कर शुद्ध हवा देते हैं
घर और ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले एयर प्यूरीफायर की काफी बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध है लेकिन इनका साइज काफी बड़ा होता है, इन्हें हर जगह अपने साथ कैरी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर अधिकतर समय कार ड्राइव करने में बीतता है और थोड़े से भी पॉल्यूशन में सांस लेने में परेशानी होती है या कार के केबिन की बदबू बहुत ज्यादा परेशान कर देती है, तो हमने 10 ऐसे पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आसानी से कार में इस्तेमाल किया जा सकता है और इनकी 5 हजार से भी कम है... 1. Nebelr कार प्यूरीफायर आयनाइजर कीमत: 4999 रुपए इसे राउंड शेप में डिजाइन किया गया है ताकि यह 360 डिग्री एरिया में हवा का प्यूरीफाई करें। इसे सेडान, एसयूवी और एमपीवी में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार के कप होल्डर में फिट हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह नेगेटिव ऑक्सीजन ऑयन छोड़ता है साथ ही यह कार के केबिन में मौजूद 99.9% बैक्टीरिया, वायरस, बदबू और कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता रखता है। यह हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स और स्मोक को अब्जॉर्ब कर हवा को स्वच्छ मुहैया करता है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो एलर्जी, कफ या अस्थमा से पीड़ित हैं। यह कार स्टार्ट करते है खुद स्टार्ट हो जाता है। 2. शार्प IG-DC2E-B प्लाज्मा क्लस्टर कीमत: 4890 रुपए इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह कप और बोतल होल्डर में आसानी से फिट हो जाए। यह नेचुलर प्लाज्मा क्लस्टर एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह केबिन की हवा के साथ डैशबोर्ड, सीट्स, रूफ की सतह कोम भी साफ करता है। कार कंपनी का दावा है कि यह हवा में मौजूद एलर्जेन्स, वायरस, माइक्रोब्स और बदबू को हटाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसमें 8 साल तक या 19 हजार घंटे की कोई रिप्लेसमेंट खर्च नहीं है। 3. केंट मैजिक कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 4828 रुपए (टाटा क्लिक) केंट का यह एयर प्यूरीफायर स्क्वायर शेप में डिजाइन किया गया है, ताकि इसे कार के डैशबोर्ड पर रखा जा सके। इसमें भी डस्ट पार्टिकल्स, टॉक्सिक गैसेस हटाने के लिए हेपा फिल्टर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बदबू खत्म करने के लिए इसमें कार्बन एक्टिवेटेड फिल्टर मिल जाता है। 4. GoDryft कार्बन C4 कीमत: 4554 रुपए यह एयर प्यूरीफायर में अट्रैक्टिव और यूनिक डिजाइन से लैस है। इसमें LCD डिस्प्ले है, जिसपर विंड स्पीड गियर, ह्यूमिडिटी, टेंपरेचर और वर्किंग स्टेट की जानकारी मिल जाती है। यह 4 स्पीड विंड्स और 4 मोड मिल जाते हैं। इसमें TVOC सेंसर्स लगे हैं, जिनकी बदौलत एयर क्वालिटी का पता लगाता है और ऑटोमैटिकली प्यूरिफाइंग गियर शिफ्ट करता है। इसमें चार लेयर फिल्टर मिल जाती है, जो हवा में मौजूद PM2.5 डस्ट पार्टिकल्स, अमोनिया, बेनजिन, धूल, बैक्टीरिया समेत कई हानिकारक तत्वों को खत्म करते हैं और हवा को स्वच्छ बनाते हैं। रोजाना 2 से 3 घंटे इस्तेमाल करने पर फिल्टर्स 5 से 6 महीने तक चलते हैं। 5. ANSIO कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 3999 रुपए इसे कार के डैशबोर्ड पर आसानी से रखा जा सकता है। यह थोड़ा सा बड़ा है और वो इसलिए क्योंकि इसमें 6 तरह के फिल्टर्स लगे हैं, जिसमें प्री-फिल्टर, हेपा फिल्टर, एक्टिवेट कार्बन, TiO2 फोटोकैटेलिस्ट, यूवी लैंप मिल जाते हैं। इसमें आयनाइजर भी है, जो हवा में नेगेटिव ऑक्सीजन ऑयन्स छोड़ता है, जो हवा में डस्ट पार्टिकल्स, पॉलेन, सिगरेट स्मोक, कार के धूऐ को खत्म कर हवा सांस लेने लायक बनाता है। इसमें तीन तरह के स्पीड मोड मिलते हैं। इससे फोन भी चार्ज किया जा सकता है। 6. एयरस्पा कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 3400 रुपए यह सिर्फ 250 ग्राम वजनी है। इसमें भी हेपा फिल्टर मिलता है। अपना राउंड शेप की बदौलत यह 360 डिग्री एरिया में हवा का स्वच्छ बनाता है। यह काम करते वक्त बेहद कम आवाज करता है ताकि यूजर्स डिस्टर्ब न हो। यह भी हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स को अब्जॉर्ब कर लेता है। इसमें हर तरह की कार में इस्तेमाल किया जा सकता है। 7. नूवोमेड कार एयर प्यूरीफायर कीमत: 2750 रुपए इसे कार के डैशबोर्ड पर रखा जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन हाई ग्रेड रिमूवेबल हेपा फिल्टर्स और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि हेपा फिल्टर्स हवा में मौजूद 99 फीसदी अशुद्धियां जैसे डस्ट, पॉलन, स्मोक, बदबू हटाने में सक्षम है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें एलर्जी और अस्थमा जैसे समस्या है। नोट- सभी कीमतें ई-कॉमर्स साइट के अनुसार है, ऑफिशियल वेबसाइट पर यह अलग हो सकती हैं ये भी पढ़ सकते हैं 2500 रुपए से कम के हैं ये 10 UV स्टेरिलाइज़र; गैजेट्स और कपड़ों पर मौजूद 99.9% बैक्टीरिया चंद सेकंड में खत्म कर देते हैं 3 हजार से कम कीमत के इन 10 इयरबड्स में मिलेगा 30 घंटे तक का प्लेबैक और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 2 घंटे में हो जाते हैं फुल चार्ज पूल पार्टी हो या घर का फंक्शन DJ के कमी महसूस नहीं होने देंगे ये 10 पोर्टेबल स्पीकर्स, कीमत 5 हजार से भी कम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कार में लगा हेपा फिल्टर, हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स और स्मोक को अब्जॉर्ब कर हवा को स्वच्छ मुहैया करता है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो एलर्जी, कफ या अस्थमा से पीड़ित हैं